Saturday, January 17, 2026
Breaking News

बिहार में सरकार बन गई, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा— इस सवाल पर सियासी तापमान लगातार चढ़ता जा रहा है!

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद पटना की राजनीतिक हलचल और तेज हो गई है। सीएम आवास पर शनिवार की सुबह से ही नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। सबसे पहले विजय कुमार चौधरी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, उसके बाद चिराग पासवान समेत कई नेता भी पहुंचते रहे।

जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा अपने हाथों से जीते हुए प्रत्याशियों की सूची लेकर सीएम आवास पहुंचे। इसी क्रम में फुलवारी से नव-निर्वाचित विधायक श्याम रजक भी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे।


जेडीयू का बड़ा बयान— “नीतीश कुमार ही एकमात्र चेहरा”

सीएम फेस को लेकर जेडीयू विधायक श्याम रजक ने साफ कहा:

> “बिहार में नेतृत्व का सिर्फ एक ही भरोसेमंद चेहरा है — नीतीश कुमार।
उनके अलावा कभी कुछ सोचा भी नहीं जा सकता।”

श्याम रजक ने यह भी कहा कि शपथ-ग्रहण कब होगा, यह फैसला खुद मुख्यमंत्री करेंगे।

BJP का रुख— “सभी दल बैठकर तय करेंगे सीएम”

बीजेपी नेता विनोद तिवारी (तलवा) ने कहा कि:

> “एनडीए की सभी पार्टी मिलकर बैठेंगी और तय करेंगी कि मुख्यमंत्री कौन होगा।”



इसके बाद सियासी चर्चाओं का दौर और तेज हो गया है।कौन-कौन पहुंचे आज सीएम आवास? (Key Leaders)

चिराग पासवान

विजय चौधरी

सुनील कुमार

मनीष वर्मा

अरुण मांझी

इंजीनियर शैलेंद्र

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

कंस कुमार

मंटू

लल्लन सिंह

संजय झा

श्याम रजक

नितिन नवीन


नेताओं की लगातार आवाजाही बताती है कि सरकार गठन को लेकर तेज तैयारियां चल रही हैं।

चिराग पासवान ने भी दी सफाई— “कोई विवाद नहीं, सिर्फ अफवाहें”

केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान भी नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे। उन्होंने मुलाकात के बाद कहा:

> “नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है।
हम उन्हें बधाई देने आए थे।
एलजेपी और जेडीयू के बीच विवाद की बातें सिर्फ झूठी अफवाहें हैं।”

चिराग ने यह भी कहा कि सीएम फेस पर आज कोई चर्चा नहीं हुई।निष्कर्ष

एनडीए की जीत के बाद जहां बीजेपी कह रही है कि सभी सहयोगी दल मिलकर मुख्यमंत्री पर फैसला लेंगे, वहीं जेडीयू लगातार यह दावा कर रही है कि सीएम सिर्फ नीतीश कुमार ही होंगे।

अब सबकी नजर इस बात पर है कि शपथ ग्रहण कब होगा और औपचारिक रूप से एनडीए किसे नेता चुनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *